Friday, May 14, 2010

मुस्कराता भारत

मुस्कराता भारत ( एक खेल)
इस खेल में आपके द्वारा समर्पित सहभागिता से प्रत्येक भारतवासी प्रसन्न नागरिक होगा और हमारा देश प्रसन्न, मुस्कराता, खिलखिलाता , आनंदमय भारत होगा.
खेल मंत्र : आनंद और उद्देश्य पूर्ण जीवन के लिए प्रत्येक पल का उपयोग करें.
खेल की विधि
१.  प्रत्येक पल आनंद में रहते हुए प्रसन्नता एवं मुस्कराहट के साथ अपना कार्य पूर्ण कौशल के साथ करें.
२.  अपने हर छोटे से छोटे कार्य को पूरा कर लेने पर मन में हर्षित हों और ख़ुशी का अनुभव करें.
३.  अगला कार्य पिछले कार्य से सभी प्रकार से बेहतर करें.
४.  सभी से प्रसन्नता के साथ मुस्कराकर हंसते हुए मिलें.
५.  जब भी अवसर मिले खिल खिलाकर हँसे और थोड़ी देर शांत बैठ कर दिमाग को शांति प्रदान करें.
६.  इन बातों  का जीवन में हर समय, हर परिस्तिथि में अभ्यास करें, इन्हें अपनी आदत बनायें.
७.  आपके कार्य व्यव्हार से दुसरे   प्रसन्न रहें, इसका ध्यान रखें.
८.  स्वयं प्रेरित रहकर प्रतिदिन कम से कम एक व्यक्ति को इस  खेल में शामिल करें एवं निरंतर उसका उत्साहवर्धन करते हुए उसे प्रेरित करें.
९.  इस श्रंखला को आगे बढ़ा  कर पुरे भारतियों को इस खेल में शामिल करें. इसके लिए दृढ संकल्पित हों. ( इससे देश का परिवेश बदल जायेगा, सर्वत्र मंगल ही मंगल होगा)
इस खेल के लाभ
* प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ , सम्रध्ध एवं प्रसन्न जीवन की आवश्यकता होती हे.
* यह प्रत्येक व्यक्ति को जीवन जीने का उद्देश्य और आनंद प्रदान करता हे.
* इससे कार्य करने एवं जीवन जीने के लिए एक सुन्दर वातावरण - परिवेश का निर्माण होगा.
*  इससे सभी मनोदेहिक  समस्याएं समाप्त होंगी और आपकी अधिकांश बीमारियाँ समाप्त हो जाएँगी,  आप  पूर्ण स्वस्थ  , सबल, समर्द्ध  और और उर्जावान बन जायेंगे.  
* प्रसन्न और स्वस्थ नागरिक अधिक उर्जावान, रचनात्मक , उत्पादक, सामाजिक और सच्चा देशभक्त होता है.
आप अपने विकास के द्वारा देश के पुनेर्निर्माण करने के लिए इस खेल   में सामिल होइए. आप सभी के सक्रीय योगदान एवं  सहभागिता से देश स्वर्णिम भारत होगा.





No comments:

Post a Comment