जब हंसने की कोशिश होगी, आँखों में उम्मीद जगेगी!
धवल चाँद की किरणें होंगी, और ख़ुशी की जोत जलेगी!
मन बदलेगा, तन बदलेगा, और अपना जीवन बदलेगा,
झूम उठेगा "महेश" ये उपवन, और प्रेम की हवा चलेगी!
धवल चाँद की किरणें होंगी, और ख़ुशी की जोत जलेगी!
मन बदलेगा, तन बदलेगा, और अपना जीवन बदलेगा,
झूम उठेगा "महेश" ये उपवन, और प्रेम की हवा चलेगी!
No comments:
Post a Comment